श्री गंगानगर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भरत मेघवाल १५ अप्रैल को नामाकन भरेंगें,१५ अप्रैल को ही मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के आने का कार्यक्रम बन रहा है,संसदीय क्षेत्र के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओ ने और भरत मेघवाल ने समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओ और आम जनता से अपील की है की वो इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे,यहाँ यह उल्लेखनीय है की पुरे संसदीय क्षेत्र में भरत मेघवाल और कांग्रेस केपक्ष में ज़बरदस्त हवा चल रही है, आम लोग भाजपा के उम्मीदवार निहाल चंद की नीतियों और कर्यशेल्ली से बहुत आहत है,आज आम लोग अपनी बात चीत में अनुमान लगते है की भरत मेघवाल एक से लेकर डेढ़ लाख वोटो से जीत दर्ज करेंगे,
-
No comments:
Post a Comment