
आज सुबह मास्टर भरत राम मेघवाल अचानक श्री गंगानगर के हाऊसिंग बोर्ड चौराहे पर खड़े सेंकडो मजदूर भईयो के बीच में गए और उनसे वोट की अपील की, इस पर मजदूर भाई बहुत ही खुश हुए और कहा की, इतिहास में आज पहला मौका है की जब कोई लोकसभा का प्रत्याशी इस तरह मजदूरों के बीच में आया हो, हम सब कांग्रेस और भरत जी के साथ है, इस अवसर पर भरत जी ने कहा की वो आप ही की तरह एक गरीब परिवार से है, और एक कच्चे मकान में रहते है, चुनाव जीतने के बाद हमेशा आप के बीच में ही रहूँगा, इस मोके पर श्री मेघवाल के साथ श्री पुरषोतम गोयल, श्री नरेंदर पाल सिंह गोरा, श्री चंदर प्रकाश जिंदल, राजेंदर सोनी, श्री मोहर सिंह सहित अनेक नेता मोजूद थे,...
No comments:
Post a Comment