Wednesday, April 8, 2009

मास्टर भरत राम मेघवाल कांग्रेस प्रत्याशी लोकसभा एरिया श्री गंगानगर

कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी एवं राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री,श्री अशोक गहलोत जी ने गंगानगर से एक गरीब और आम कार्यकर्ता मास्टर भरत राम मेघवाल को लोकसभा का टिकिट देकर साबित कर दिया है की कांग्रेस में कार्यकर्ताओ की बहुत इज्ज़त है, एक आम कार्यकर्ता को लोकसभा की टिकिट देने से न केवल गंगानगर बल्कि पूरे राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ गयी है, भरत मेघवाल कांग्रेस के एक ईमानदार, मृदुभासी, शिक्षित, कर्मठ, युवा एवं ऊर्जावान कार्यकर्ता है,जन जन में लोकप्रिय भरत मेघवाल सही अर्थो में आम आदमी के सिपाही है,

No comments: