Saturday, April 11, 2009

शिक्षा मंत्री भंवर लाल मेघवाल का आह्वान

लोकसभा चुनाव प्रभारी मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने गंगानगर विधान सभा क्षेत्र की बैठक ली जिसमे कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं,संगठनो व प्रतिनिधियों के साथ साथ लोकसभा प्रत्याशी मास्टर भरत राम मेघवाल ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने सभी को एकजुट होकर चुनाव कार्य में भाग लेने के लिए कहा। लोकसभा प्रत्याशी मास्टर भरत राम मेघवाल ने कहा की प्रत्येक कार्यकर्ता मास्टर भरत राम मेघवाल बन कर वोट मांगे तो में ये मानता हूँ की कांग्रेस पार्टी की जीत निश्चित है। सभी कार्यकर्ताओ ने मास्टर भरत राम मेघवाल को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया... मास्टर भंवर लाल मेघवाल के साथ राज कुमार गोड़,शिवदयाल गुप्ता,कुलदीप इन्दोरा,पुर्शोतम goyal,सरदार नरेंदर पाल सिंह गोरा,चंदर प्रकाश जिंदल,और राजेंदर सोनी थे,

No comments: